Sunday, 12 September 2021

बस इक माफ़ी चाहें तुमसे...

बस इक माफी चाहें तुमसे....

क्या करें जो फिर से जुड़ जाएं तुमसे...

हमने की है कई गलतियां...

तुम्हारी नजर में फिर से उठ जाएं कैसे...

कान पकड़ें, हाथ जोड़े या करें मिन्नतें लाख....


हंसता हुई अपनी हमराह को मनाएं कैसे..


कैसे कहें कि कर दो माफ पहली गलती थी...

तुम्हारी सोच के मुताबिक नजर आएं कैसे..

अब तुम ही बता तो कि इन आंसुओं की कटोरी खाली कहां करें...

तुम्हारा साथ न हो तो इस शहर में जिए जाएं कैसे..


बताएं तुमको बिछड़ते वक्त , छुटते साथ का क्या मतलब था..

 तुम्हारा साथ करम था कुदरत का..देते हैं जिसे दुआएं हम तो...

बस इक माफी...तुम्हारी कसम..कभी जो फिर सताएं ऐसे...


COPYRIGHT - PRASHANT PANDEY, MUMBAI ( 26/9/2021)

सरकने का ये दौर..सिसकियों का ये ज़माना..

AI generated Image from ChatGPT सरकने का ये दौर..सिसकियों का ये ज़माना.. बुझा हुआ आसमां..कच्ची दीवारों का अफ़साना.. ठोकरों से भरी राहें...रास्...